प्रयागराज, मई 21 -- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा आरती सिंह व उनके देवर को पीट दिया गया। मंदरदेह माफी निवासी आरती सिंह की तहरीर के अनुसार 18 मई को रामहीन की पत्नी का मानिकपुर सल्लापुर केंद्र में प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए रामहीन उनके घर आया। महिला के बैंक खाते में धनराशि जाने की बात कही, तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...