बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के सिजुआ में शुक्रवार सुबह 15 वर्षीय काजल कुमारी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले में जांच के लिए यूडी केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन के अनुसार मृतक लड़की सिजुआ निवासी दिलीप महतो की बेटी थी, जो आत्महत्या करने से एक दिन पहले ही बहन के घर से अपने घर लौटी थी। शुक्रवार रात खाना पीना करने के बाद उसकी मां ने किसी बात को लेकर उसे मामूली डांट लगाई। मां की उस मामूली डांट के बाद वो दूसरे तल्ले पर बने कमरे में सोने चली गई। वहां उसने गले में दुपट्टा बांधकर आत्मघाती कदम उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...