गाज़ियाबाद, मई 19 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्योढ़ी 7 बिस्वा में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में लोहे की रॉड मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। गांव त्योढ़ी 7 बिस्वा निवासी अफसर शनिवार शाम छह बजे गांव जा रहा था। जब वह रजवाहे के पास पहुंचा तो गांव निवासी महराज ने रोक लिया और गाली देने लगा। जब गाली देने का विरोध किया तो सिर में लोहे की रॉड मार दी। लोहे की रॉड लगते ही वह लहुलुहान होकर नीचे गिर गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मेहराज अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...