कौशाम्बी, मई 25 -- कड़ा धाम कोतवाली के निजाममई निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र अर्जुन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह वह करीब आठ बजे दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान भतीजा विनोद कुमारा पुत्र रामभजन आया। मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसका उसने विरोध किया तो उसको धमकी देते हुए मारापीटा। लाठी के प्रहार से उसको चोटें भी आई। मोहल्लेके लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...