संभल, मई 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरासी में मामूली बात पर मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विजयपाल निवासी गांव अतरासी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके कांटे के निकट मिटटी के डंपर निकलने से गडढे हो गए हैं। 15 मई की रात आठ बजे करीब डंपर चालक से मिटटी डालने को कहा तो, उसने व उसके साथियों ने उसे व उसके पिता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव किरारी निवासी निर्भय व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...