कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। पइंसा थाना क्षेत्र के लंगड़ाहार मजरा मोहम्मदपुर अनेठा गांव की पूनम देवी ने बताया कि 17 नवंबर की शाम पड़ोसी पप्पू यादव के पैरा में किसी ने तापने के लिए आग लगा दी थी। पप्पू उसके बेटे रितेश पर आग लगाने का आरोप लगा रहा था। इसका विरोध करने पर पप्पू की पत्नी व उसके परिवार की नीलू गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर पीड़िता को पीट दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...