गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- मोदीनगर। गांव गदाना निवासी किरन और अनू का घर आसपास है। बीते शुक्रवार को दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि अनू ने अपने भाई बुला लिए। इसके आरोपियों ने घर में घुसकर किरन और उनकी बेटियों के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने अनू, रचना, रविंद्र और हरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...