कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल कस्बे के मौलवीगंज चौराहे पर मामूली विवाद के बाद पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मौलवीगंज निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि 26 सितम्बर की रात उसका छोटा भाई जगजीवन स्थानीय चौराहे पर बाइक लेकर खड़ा था। तभी इलाके के कंधुआ निवासी सनुज कुमार व कस्बे के फकीराबाद मोहल्ला निवासी सागर, रवि और सुमित वहां पहुंच गए। वाहन आगे-पीछे करने की मामूली बात को लेकर इन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पीड़ित के भाई की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इस पर आरोपी उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को प...