गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में घर के बाहर एक बुजुर्ग बुधवार को युवक से टकरा गए। इस पर दबंग ने बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया। बचाव में आए उनकी पत्नी और बेटे को भी पीट दिया। अशोक वाटिका कॉलोनी निवासी गविंद्र तोमर ने दानिश नाम के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि उनके पिता विजय तोमर की नजर कमजोर है। बुधवार को घर के बाहर से उनके पिता दानिश से टकरा गए। इस पर दानिश ने उनके पिता को थप्पड़ मार दिया। शोर सुनकर गविंद्र अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। उनका मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिया और बाइक में भी तोड़फोड़ की। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...