प्रयागराज, मई 22 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज के समीप बुधवार की रात मामूली बात में ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग से सनसनी फैल गई। एक व्यवसायी गोली लगने से जख्मी हो गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। जार्जटाउन पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मुकदमा दर्ज कर चिंतामणि रोड निवासी संदीप शुक्ला को लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, अल्लापुर निवासी प्रवेश उपाध्याय और चिंतामणि निवासी संदीप शुक्ला पार्टनशिप में पाइप की फैक्टरी का संचालन करते हैं। दोनों के बीच बुधवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि संदीप शुक्ला ने लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ तीन बार फायरिंग की। एक गोली प्रवेश उपाध्याय के दाहिने हाथ पर लग गई। गोली मारने के बाद संदीप फरार हो गया। ताबड़तोड़ गोली चलने से सनसन...