गिरडीह, मई 20 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया में सोमवार को दो पक्षो में जबरदस्त मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्रथम पक्ष के रामदेव प्रसाद यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वे नहा धोकर पूजा करने के लिए रास्ते मे जा रहे थे। इसी क्रम में ऊपर छत से रिंकी कुमारी के द्वारा मेरे माथे पर जूठा पानी गिरा दिया गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसके परिवार के उमेश प्रसाद यादव, राहुल यादव, चिंता देवी, शोभा देवी, रुक्मणि देवी, कौशल्या देवी व रिंकी कुमारी भद्दी-भद्दी गाली देने लगी। वेलोग लाठी कुल्हाड़ी व पत्थर लेकर निकले और मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैं किसी तरह वहां से भागकर घर आया तो वे लोग पीछा करते हुए घर में भी उत्पात मचाने लगे। मेरी पत्नी मीना देवी के साथ मारपीट कर उसका मंगलसूत्र आदि छीन लिया। वहीं...