कन्नौज, अप्रैल 19 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मुबारकपुर टीला में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मामले में पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुबारकपुर निवासी कमल बाबू पुत्र रामजीवन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 10 अप्रैल की शाम वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी मोहल्ले के ही प्रेम अंकित पुत्र नेतराम सहित प्रेम की पत्नी ने उसकी जगह में लगे कंडा के बठिया को गिरा दिया। आपत्ति जताने पर इन लोगों ने पीड़ित को गली-गलोज शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट कर दी। चीख पुकार सुन बीच बचाव करने पहुंची कमल बाबू की मां संगीता की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...