फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव फतेहपुर नसीरपुर में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विनोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी फतेहपुर नसीरपुर थाना नगला खंगर का आरोप है कि उसके गांव के सुभाष चन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह अपने बेटे सुमित, अतुल, अमित के साथ मिलकर आए दिन गाली गलौज करता रहता था। 30 अक्टूबर को पीड़ित की पत्नी कमलेश देवी ने आए दिन गाली गलौज का विरोध किया आरोपियों ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंची छोटे भाई की पत्नी के पैरों में लाठी मार दी। जिससे दोनों महिलाए घायल हो गई। आरोपी लगातार पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच...