फिरोजाबाद, जून 9 -- शिकोहाबाद तहसील के थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में पति पत्नी में विवाद होने पर युवक ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुशबू पत्नी पंकज निवासी निजामपुर का अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर महिला का पति से झगड़ा हुआ। जिसमें पति ने महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला का मेडिकल कराया है। शिकायती पत्र की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...