श्रावस्ती, जुलाई 17 -- गिलौला,संवाददाता। गिलौला बाजार में नेहरू स्मारक इंटर कालेज जाने वाली सड़क दिन पर दिन बदहाल होती जा रही है। मामूली बरसात में ही सड़क पर जलभराव हो जाता है। तालाब का रूप लेने के कारण छात्रों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। गिलौला के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज जाने का मुख्य मार्ग थोड़ी सी बरसात में जलमग्न हो जाता है। जिसके चलते गिलौला गांव में रहने वाले लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पानी भरे मार्ग से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है। रास्ते पर जल भराव और कूड़े का ढेर लगे होने से गंदगी फैली है। यह समस्या पिछले चार सालों से बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार इस बड़ी समस्या पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जिसका खामियाजा स्कूली छात्रों, गिलौला गांव के ...