बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में मामूली रूप से चोटहिल लोगों को सीटी स्कैन बाहर से करवाया जा रहा है। जबकि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन निशुल्क होता है। मरीजों को बाहर से दवाएं और इंजेक्शन लाने के लिए पर्ची थमा दी जाती है। शुक्रवार की दोपहर कमासिन कस्बे में पिकअप पलटने से करीब 15 लोग घायल हो गए थे। इसमें चार लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसमें सलोनी के माथे पर और नथियो के सिर पर चोट थी। सलोनी चल फिरकर बातचीत कर रही थी। नथिया भी बातचीत कर रही थी। दोपहर की करीब ढाई बजे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों का बाहर से सीटी स्कैन करवा दिया। घरलावों ने बताया कि दोनों का सीटी स्कैन करवाने में पांच हजार रुपया लग गया। इतना ही नही बाहर से दवा लाने की पर्ची भी थमा दिया। जबकि जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे...