नई दिल्ली, अगस्त 30 -- नई दिल्ली, का.सं.। पांडव नगर के शशि गार्डन इलाके में मामूली कहासुनी में दो आरोपियों ने एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता फरहा शशि गार्डन में बच्चों के साथ रहती है। उनकी बीते माह पास में रहने वाले सारिक व साहिल से मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद से आरोपी पीड़िता को लगातार परेशान कर रहे थे। मंगलवार को सारिक और साहिल पीड़िता के घर के बाहर गली में कूड़ा डालने आए थे। इसी दौरान पीड़िता वहां दिखी, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...