बागपत, जुलाई 4 -- रटोल कस्बे में एक युवक को पड़ोसी ने हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। रटोल कस्बे में इरफान परिवार के साथ रहता है। बुधवार की देर शाम इरफान के 25 वर्षीय पुत्र जुबेर और पड़ोसी युवक के बीच रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई। पड़ोसी ने कहासुनी के दौरान उत्तेजित होते हुए जुबेर पर कांच की बोतल से हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गया। उसका सिर भी फट गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...