बदायूं, सितम्बर 9 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव शहवाजपुर में सोमवार की सुबह दो लोगों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों में लाठी-डंडे चले गए। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को मेडीकल परीक्षण के लिए भेजा है। गांव निवासी गजेंद्र सिंह और कुंवरसेन में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। जो कुछ देर बाद मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें गजेंद्र और कुंवरसेन के सिर में गंभीर चोट लग गई। दोनों ने कोतवाली आकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की। कोतवाल मनोज कुमार ने दोनों घायलों को मेडीकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...