बिजनौर, नवम्बर 4 -- मोहल्ला शहीद नगर निवासी युयक को मौहल्ले के ही युवक ने रंजिशन हमलाकर गम्भीर घायल कर दिया। सोमवार की शाम मौहल्ला शहीदनगर निवासी रमजानी अहमद ने थाने मे दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका पुत्र नाजिम 25 वर्ष सोमवार अपरान्ह घर के पास ही मैदान में बैठा था। इसी दौरान इसी मोहल्ले का युवक उसके पुत्र को गालियां देने लगा मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि युवक ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पुत्र नाजिम की कमर और कुल्हो पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर घायल कर दिया। नाजिम गंभीर घायल होकर वहीं गिर गया। मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर एकत्रित होने पर हमलावर फरार हो गया। घायल को सामुदायिक केंद्रएनपीआर प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...