गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद कालोनी में मामूली कहासुनी होने पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुस्तफाबाद कालोनी निवासी नफीस की मंगलवार सुबह करीब दस बजे पड़ोस में रहने वाले नदीम,आसिफ,नसीम से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी से गुस्साए पड़ोसियों ने उनके ऊपर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में उनके सिर और हाथ में चोट आई। शोर मचने पर आस पास के लोगों को एकत्र होता देख आरोपी जान से मारने धमकी देते हुए वहां से भाग गए। बाद में पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मारपीट मामले में नसीम,आसिफ,नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।...