हापुड़, नवम्बर 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में चार लोगों ने मां-बेट पर पथराव कर उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी उपेंद्र कुमार हुण ने बताया कि गांव के ही रहने वाले राज सिंह, उसका पुत्र रोबिन, प्रमोद और ज्ञानेंद्र उससे और उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। बीती 18 नवंबर को वह अपने घर पर मौजूद था। तभी चारों आरोपी उसके घर के बाहर पहुंच गए। आरोपियों ने घर के बाहर से पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर उसे आकर लग गया। शोर सुनकर उसकी मां मौके पर आई तो आरोपियों का एक पत्थर उसकी मां को भी लग गया। पथराव में मां-बेटा घायल हो गए। पीड़िताें का शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोगों को आता दे...