अमरोहा, मार्च 7 -- अमरोहा। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के बीच जमकर पथराव हुआ। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला नौगावां सादात के मोहल्ला नई बस्ती का है। यहां फरीदी वाली गली में अतीकुर्रहमान का परिवार रहता है। पास स्थित शिकरिया वाली गली में रईसुद्दीन का परिवार रहता है। शाम में किसी बात को लेकर दोनों परिवार के युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जिसने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। इसी बीच पथराव भी शुरू हो गया। घटना से भगदड़ मच गई। मारपीट व पथराव में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में रईसुद्दीन पक्ष की ओर से अतीक, शब्बू, शहनाज व कैफ समेत अतीकुर्रहमान पक्ष की ओर से तैय...