बागपत, जुलाई 3 -- कासिमपुर खेड़ी के रहने वाले विशु ने बताया कि वह घर से निकलकर अपने पड़ोस में जा रहा था। इस दौरान तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। इस पर उनके बीच कहासुनी हो गई। इस पर उक्त युवकों ने विशु के साथ मारपीट करते हुए उनकी नाक तोड़ी दी। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। विशु ने गांव के ही बंटटी,सुमित व ललित को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...