प्रयागराज, अक्टूबर 16 -- बाबूगंज/प्रयागराज, हिटी। नाबालिग छात्र हसनैन की नृशंस हत्या उसके मामा से दुश्मनी का बदला लेने की नीयत से की गई थी। हसनैन को अगवा कर ईंट से सिर कूंचकर मौत के घाट उतारने के बाद धुरवां गांव के गुलचपा नहर में फेंक दिया गया था। दो दिन बाद उतराया शव मिला। फूलपुर पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। वहीं एक वांछित आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट के दो टुकड़े और एसयूवी कार भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, फूलपुर के संदलपुर मलेथुआ निवासी सईद बाबा की बेटी इमराना की मृतक हसनैन के मामा मोहम्मद मारुफ उर्फ राजू से नवंबर 2022 को शादी हुई थी। शादी के बाद से ही विवाद होने से इमराना अपने मायके चली गई थी। 12 मई को मारुफ अपनी ...