मुरादाबाद, मई 14 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में फरार आरोपी राशिद की भांजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि राशिद की भांजी लूट का माल ठिकाने लगाने में उसकी मदद करती थी। अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पुराने ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। शहर में चेन और कुंडल लूटने वाले आरोपियों में से अरमान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसका साथी राशिद उर्फ मोहसिन मौके से फरार हो गया था। बता दें कि आरोपियों ने बीती दो मई को दीन दयाल नगर निवासी बीएसएफ के एसआई आनंद पाल की पत्नी नीलम चौधरी की चेन लूटी थी। इसके बाद आरोपियों ने और भी लूट को अंजाम दिया था। मुठभेड़ में घायल आरोपी अरमान ने पूछताछ में अपने ठिकानों की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस...