गिरडीह, अक्टूबर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गोलगो पंचायत के पहाड़पुर गांव में जमीन विवाद में बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं। इसमें एक पक्ष से विकास वर्मा व उनकी पत्नी आरती देवी और दूसरे पक्ष के रामचरित्र महतो शामिल हैं। घायल दंपति को इलाज के लिए बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के रामचरित्र महतो का ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया। इस सिलसिले में भुक्तभोगी विकास वर्मा ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी है जबकि दूसरे पक्ष द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। भुक्तभोगी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि रामचरित्र महतो रिश्ते में विकास वर्मा का मामा लगते हैं। मामा द्वारा दान में दी गई...