पाकुड़, जुलाई 13 -- महेशपुर। एसं महेशपुर हटियापाड़ा में आठ जुलाई को मामा ने अपने भांजे को दुकान से खींचकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना को लेकर वादी अमितोष कुमार ने शुक्रवार शाम को थाना में आवेदन देकर महेशपुर निवासी अपने बड़े मामा अर्जुन भगत, सोनू भगत, प्रिंस कुमार भगत एवं देवाशीष भगत के खिलाफ गाली- गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के दिन वह महेशपुर हाटपाड़ा स्थित अपना प्लास्टिक का दुकान खोल रहा था। उसी समय सभी ने उसके दुकान पर आए एवं गाली-गलौज करते हुए बोले की यहां से दुकान हटाओ और भागो तथा उसकी दुकान में लगा बांस का चाला तोड़ दिया। दुकान का सारा सामान, रुपया का बक्सा बाहर फेंक दिया। उसके साथ मारपीट किया और बोला कि यहां से दुकान हटाओ नहीं तो जान से...