सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर थाना के सैदपुर गांव में एक मामा ने छह वर्षीय भांजी का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के गिसरा गांव निवासी शत्रुघ्न राम की 6 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी के रूप में की गयी है। वह अपने मामा विक्रम राम के घर आयी थी। हत्या किन वजह से की गयी यह जानकारी नहीं हो सकी है। उधर, हत्या की सूचना मिलते ही रुन्नीसैदपुर थाना मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं आरोपी विक्रम राम को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। जहां उससे पूछताछ कर रही है। उधर, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। इधर, बच्ची की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन कुछ बताने से इंकार कर रहें है। हत्या क्यों व किन वजहों से की गयी है, इसकी भ...