रुद्रपुर, फरवरी 21 -- रुद्रपुर। बीते 19 फरवरी को मामा के घर में रह रही भांजी घर में किसी को बिना बताए चली गई। मामा की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी की दर्ज कर ली है। वार्ड नंबर 29 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी 15 वर्षीय भांजी पिछले 1 साल से उनके साथ घर पर रह रही थी। बीते 19 फरवरी की सुबह बिना किसी लड़ाई-झगड़े के और बिना किसी को बताएं बिना घर से चली गई। उन्होंने इसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं पता चला। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...