गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में एक भांजे ने अपने ही मामा के घर से लाखों रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दो लाख 53 हजार रुपये की नगदी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भांजा अपनी नई महिला मित्र के साथ चोरी के पैसों से मौज-मस्ती करने लगा। पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भांजे गोकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव और उसकी महिला साथी दीपा नूर उर्फ सपना को गिरफ्तार किया है। गांव बांसकुस्ला निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। 18 नवंबर की रात गोकुल जो उनके घर पर ही रहता था, अलमारी में रखे रुपए और आभूषण चोरी करके फरार हो गया। पुलिस पूछता...