नोएडा, अप्रैल 15 -- नोएडा। कंप्यूटर कोर्स करने मामा के घर आई 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने सेक्टर-49 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस को दी शिकायत में मुकेश राजपूत ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बरौला के गली नंबर एक स्थित किराये के मकान में रहते हैं। 22 मार्च को उनकी भांजी नेहा अलीगढ़ से कंप्यूटर कोर्स करने के लिए उनके यहां आई। 12 अप्रैल को रोजाना की तरफ मुकेश और उसका भाई सेक्टर-16 स्थित अपने ऑफिस चले गए। दोपहर करीब दो बजे उनकी भांजी घर पर बिना किसी को बताए कहीं चली गई। किशोरी को काफी तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिली। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...