बाराबंकी, सितम्बर 26 -- बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र में चार दिन पहले मामा के यहां जाने के लिए के लिए घर से निकली निकली 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री 21 सितंबर की सुबह नौ बजे मामा के यहां जाने की बात कह कर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इस पर किशोरी के मामा के यहां फोन करने पर पता चला कि किशोरी वहां नहीं पहुंची है। पीड़ित ने बताया कि ग्राम निमातियापुर, थाना असन्द्रा निवासी एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी पुत्री बाराबंकी शहर में हैं। इसके बाद पुत्री ने वीडियो कॉल कर बताया कि उसके पास 50 रुपये ही है। इसी दौरान एक ...