बगहा, नवम्बर 18 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई। हादसे के बाद कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना में जख्मी लोगों को ग्रामीणों व बारातियों ने लौरिया सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डेढ़ दर्जन घायल बारातियों को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दूल्हे सोनू के घर पर होने वाले सहभोज को हादसे के कारण रद्द कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लाल गड़ही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विनोद प्रसाद कुशवाहा ने बड़े अरमान से पुत्र सोनू की शादी लौरिया विशुनपुरवा के अमेरिका कुशवाहा की पुत्री रौशनी से तय की थी। बारात लौरिया गयी और शादी की सभी रश्में निभाई जाने लगी। लौटने के दौरान कार ने बारातियों को रौंद दिया। दूल्हे के मामा दिनेश कुशवाहा का शव घर पहुंचते ही कोहराम...