रिषिकेष, सितम्बर 8 -- फेसबुक मैसेंजर पर मामा का दोस्त बनकर अज्ञात ने एक युवक से 50 हजार रुपये ठग लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, राहुल सिंह चौहान निवासी गुज्जर प्लॉट, गुमानीवाला, ऋषिकेश ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि मामा हरेंद्र सिंह के दोस्त कुवैत में काम करते हैं। इसी साल 14 फरवरी को फेसबुक मैसेंजर पर उनके दोस्त के नाम से मैसेज आया कि वह कुवैत में फंसा हुआ है। तत्काल 50 हजार रुपये की आवश्यकता है। राहुल ने इसकी जानकारी अपने मामा हरेंद्र को दी। हरेंद्र के कहने पर राहुल ने गूगल-पे के माध्यम से 50 हजार रुपये की रकम संबंधित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी। कुछ समय बाद पता चला कि मामा के दोस्त की फेसुबक आईडी को किसी ने हैक कर लिया है और वह लोगों से पैसे मांग रहा है। जिसके बाद धोखाधड़ी...