कटिहार, मार्च 9 -- फलका, एक संवाददाता शनिवार को फलका थाना के प्रांगण में जमीनी विवाद मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने की। जबकि मौके पर अंचल लिपिक जनार्दन साह एवं शुभम कुमार मौजूद थे। पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि जमीनी विवाद मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जनता दरबार में पूर्व से चले आ रहे चार मामले में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान प्रतिवादी अनुपस्थित एवं साक्ष्य प्राप्त नहीं रहने के कारण मामले का निष्पादन नहीं किया जा सका। जिसमें पुनः सूचना निर्गत करने हेतु निर्देश दिया गया। वहीं जनता दरबार में एक नया आवेदन भी प्राप्त हुआ है। जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर पीएलवी कुमार हर...