कौशाम्बी, मई 3 -- सिराथू तहसील में शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के समक्ष कुल 93 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। अधिकारीद्वय ने सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराते हुए बाकी के लिए मातहतों को निर्देशित किया। समाधान दिवस पर शहजादपुर निवासी रजिया देवी ने शिकायत की कि उसकी भूमिधरी पर बचौली पुत्र जुम्मन राज द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बम्हरौली निवासी शिवकुमार एवं रामबाबू ने सार्वजनिक मार्ग पर दीवार खड़ी करके रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। औरेनी निवासी गुलकसा बानों ने श...