कौशाम्बी, जून 22 -- सिराथू तहसील में शनिवार को जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम व एसपी ने लोगों की शिकायत सुनी। 148 फरियादी आए, इनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जांच कर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस में गरई गांव के श्रीचन्द्र ने बताया कि टेलर के घर से पक्का नाला बनाया गया है जो कि पूरा नहीं बना हुआ है। नाला को प्रार्थी के खेत के पास ही रोक दिया गया है। नाला मिट्टी से पूरा पट गया है। इससे गांव का पानी नाला में न जाकर उसके के खेत में जाता है। इससे उसकी खेती प्रभावित होती है। डीएम ने बीडीओ कड़ा को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। बड़नपुर कादीपुर इचौली निवासी श्रीराम ने बताया कि उसका घर क...