पटना, अगस्त 2 -- जदयू विधानपार्षद व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर गलतबयानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम न होने की बात कहकर तेजस्वी यादव ने झूठ बोला है। साथ ही इसे राजनीतिक जालसाजी बताया। उन्होंने मतदाता सूची में तेजस्वी यादव के नाम व पते को लेकर पूरी जानकारी भी सार्वजनिक की। कहा कि गहन पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित ड्राफ्ट लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा के वोटर के तौर पर दर्ज है जदयू नेताओं ने कहा कि हैरान करने वाली बात ये है कि तेजस्वी यादव के नाम से दो ईपिक नंबर दर्ज है। ऐसे में आखिर उन्हें किस तरह लोगों के सामने झूठ बोला कि उनका नाम चुनाव आयोग की तरफ से प्रकाशित नए प्रारूप प्रतिवेदन में शामिल नहीं है। तेजस्वी यादव को इस झूठ के लिए लोगों से माफ...