प्रयागराज, जून 8 -- माफिया राजेश यादव के गुर्गे बृजेश यादव को रविवार को पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी योजना 3 स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बृजेश यादव किसान को धमकाने और उससे रंगदारी मांगने के मामले में फरार था। थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो महीने पहले मेजा निवासी अमर बहादुर के झूंसी स्थित प्लॉट पर माफिया राजेश यादव अपने गुर्गों के साथ पहुंच कर अमर बहादुर के सीने पर पिस्टल लगा कर प्लॉट देने व 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थीं। राजेश यादव सहित सभी आरोपी फरार थे। पुलिस टीम ने रविवार को घेराबंदी कर नैका झूंसी निवासी बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। बृजेश गैंग-डी-48 का सक्रिय सदस्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...