बागपत, जुलाई 12 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने धोखाधड़ी के मुकदमे में हरिद्वार जेल में बंद माफिया यशपाल बरवाला की जमानत याचिका खारिज कर दी। यशपाल बरवाला के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। इसमें यशपाल बरवाला के भाई को भी आरोपी बनाया गया है। बूढपुर गांव निवासी सहंसरपाल तोमर ने गत सात जनवरी 2025 को रमाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि माफिया यशपाल तोमर निवासी बरवाला पर कई राज्यों में मुकदमे दर्ज है। हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट ने मार्च 2020 में यशपाल तोमर की राइफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था, लेकिन राइफल थाने में जमा करने के बजाय अपने पास रखी। जनवरी 2022 में हरिद्वार पुलिस ने यशपाल तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप लगाया कि जेल में बंद यशपाल तोमर के कहने पर उसके भाई विपिन ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर राइफल रमाला थाने में जमा कर...