कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- लकड़ी माफिया ने सैनी क्षेत्र में आतंक मचाकर रख दिया है। रविवार की सुबह भी भैरोपुर गांव में महुआ का हरा पेड़ काटकर धराशायी कर दिया गया। आरोप है कि इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी वन विभाग ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया। भैरोपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वन माफिया जिस वक्त महुआ के हरे पेड़ पर कुल्हाड़े चटका रहे थे, उसी वक्त इसकी जानकारी क्षेत्रीय वन दरोगा को दी गई थी। आरोप है कि वन दरोगा ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया। उधर, लकड़हारे पेड़ काटने के बाद उसकी लकड़ी बेखौफ होकर पिकअप में लादकर चले गए। आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन कहीं न कहीं हरा पेड़ काटा जाता है। वन विभाग की साठगांठ है। इसी वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में सैनी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई ...