समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर, हिन्दुस्तान टीम। नीट यूजी की परीक्षा में स्कॉलर को बैठाने के मामले में पुलिस गिरफ्तार दोनों शख्स डॉ. रंजीत कुमार व रामबाबू मल्लिक को जेल भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो पुलिस को दोनों के फोन से अन्य सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉ. रंजीत और रामबाबू एक दूसरे को कई वर्षों से जानते थे और कई साल से यह गोरखधंधा चला रहे थे। बताया गया है कि डॉ. रंजीत अभ्यर्थी जुटाता था और रामबाबू पटना के माफिया के जरिए स्कॉलर की व्यवस्था करता था। रामबाबू और उसके ग्रुप के लोगों का बिहार और बिहार के बाहर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से संपर्क है। यह गैंग मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को पैसों का लालच दे...