प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- एसटीएफ प्रयागराज यूनिट को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का सहयोगी अफसार अहमद को नई दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूरामुफ्ती के अफसार पर बरेली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उस पर बरेली जेल में अशरफ से अपनी ही आईडी पर गुड्डू मुस्लिम, अरमान समेत अन्य गुर्गों से मिलवाने और गवाहों को धमकाने को धमकाने का आरोप है। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अफसार अहमद पर बरेली के बिथरी चैनपुर में कारागार अधिनियम व सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। लंबे समय से फरार होने पर उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। अफसार अहमद के दिल्ली में कहीं छिपकर रहने की सूचना मिली थी। एसआई गुलजार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार की स...