प्रयागराज, मार्च 1 -- माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित ध्वस्त कार्यालय में शनिवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। कमरे में रखे पुराने कपड़े, टूटे फर्नीचर जल गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय को अवैध निर्माण के चलते प्रशासन ने ढहा दिया था। कार्यालय की दूसरी मंजिल के दो कमरे ध्वस्त नहीं हुए थे। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे इन्हीं दोनों कमरों से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में लपटें उठने लगीं। आसपास और राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तीन दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि ध्वस्त कार्या...