प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माफिया अतीक अहमद की हत्या के लगभग दो साल बाद उसके सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो किसी शादी समारोह का प्रतीत हो रहा है। वीडियो के बैक ग्राउंड में धमकी भरा डायलॉग लगाया गया है। उधर, प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने वीडियो के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की है और शिकायत मिलने पर जांच करने की बात कही है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इसके बाद 15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। जबकि, दो बड़े बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं। अतीक की मौत के समय उसके चौथे और पांचवें नंबर के बेटे अहजम और अबान नाबालिग थे। दोनों को बाल सुधार गृह राजरूपपुर में रखा गय...