बिजनौर, सितम्बर 25 -- चोरी से लकड़ी का कारोबार करने वाले लकड़ी माफियाओ पर कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। हजारो रूपये की वसूली भी की गई। कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद के सचिव सचिन शर्मा ने चोरी छुपे बिना लाइसेंस के लकड़ी का कारोबार करने वाले माफियाओ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंडी सचिव सचिन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय हो रहे अवैध कारोबार करने वालो पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक वाहन से चार हजार अस्सी रुपया तथा दूसरे वाहन से नौ हजार दो सौ चालीस रुपए का समन शुल्क (जुर्माना) वसूल किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा अगर जरूरत पड़ी तो मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...