बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया। रेंज के डीआईजी ने हरकिशोर राय मोतिहारी , बगहा व बेतिया पुलिस के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे माफियाओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें । उन्होंने शनिवार को चंपारण रेंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी एसडीपीओ को अपने अपने अनुमंडल के पांच पांच शराब माफिया, भूमि माफिया को चन्हिति करते हुए उनकी सूची देने का नर्दिेश दिया । वही जेल से छुटकर जमानत पर आये शराब माफियाओं एवं भूमि माफियाओं के गतिविधियों पर भी नजर रखने का नर्दिेश दिया है। आरोपियों पर करें कड़ी कार्रवाई : डीआईजी ने बीएनएस की धारा 307 के तहत विभन्नि कांडो में सत्य पाये गये आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का नर्दिेश देते हुए लंबित कांडों का अभियान चलाकर शीघ्र नष्पिादन का नर्दिेश दिया। वहीं पर्यव...