गुमला, मार्च 7 -- गुमला। गुमला चैंबर के सचिव बबलू वर्मा ने माप-तौल विभाग से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए एक विशेष कैंप लगाने की अपील की है,ताकि व्यापारियों की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने माप-तौल उपकरणों के लाइसेंस नवीनीकरण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विभागीय प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाने के लिए एक कैंप आयोजित किया जाए।जिससे व्यापारी को समय पर अपने दस्तावेज नवीनीकरण कर सकें। साथ ही उन्होने यह भी अपील की, कि विभागइस प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाए।द्ध जिससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...