गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी ने उपायुक्त से मिलकर शहर के मेन रोड में शिवालया कंट्रक्शन की ओर से सड़क निर्माण के लिए की गई मापी पर रोक लगाने की मांग की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर के मेन रोड में सड़क निर्माण करने के लिए जितनी जगह की जरूरत है उतना उपलब्ध है। उसके बाद भी कंट्रक्शन कंपनी की ओर रात में विभिन्न दुकानदारों के दुकान के अंदर तक मापी कर दी गई। ऐसे में शहर में सड़क किनारे स्थित अधिसंख्य दुकान उजड़ जाएंगे। व्यवसाय भी प्रभावित होगा। उसे देखते हुए उसपर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई। डीसी से मिलने वालों में चैंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, ज्योति प्रकाश, अजय केसरी, पूनम चंद कांस्यकार, मनीष कमलापुरी सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...